भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति मनोज भार्गव की नई डॉक्युमेन्ट्री दिखाती है कि गांवों के लोगों की ज़िंदग़ी आविष्कारों से कैसे बदल रही है।

INDIA WEST

हम सबकी बुनियादी ज़रूरतें एक जैसी ही हैं: बिजली, स्वास्थ्य, पानी। लेकिन दुनिया की आधी आबादी की ये ज़रूरतें पूरी नहीं होतीं। हमारे पास ऐसे समाधान है जिससे अरबों लोगों की मदद हो सकती है, “बिलियन्स इन चेंज 2” डॉक्युमेन्ट्री के विवरण में लिखा है। “बिलियन्स इन चेंज 2” इस श्रृंखला की दूसरी फ़िल्म है। पहली फ़िल्म “बिलियन्स इन चेंज” 2015 में आई थी और उसमें भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति मनोज भार्गव के समाजसेवा के प्रयासों को दिखाया गया था।

 

India West पर पूरा आर्टिकल अंग्रेज़ी में पढ़ें