भारतीय-अमरीकी उद्योगपति और समाजसेवक मनोज भार्गव अपने नये आविष्कारों से ज़रूरतमंदों की जि़दग़ी बदलना चाहते हैं। बिलियन्स इन चेंज आंदोलन की शुरुआत करने वाले इस करोड़पति ने News 18 India की नवज्योत कौर को बताया कि उनके बनाए गए हंस पावरपैक से घर-घर में बिजली पहुंच सकती है और लोगों को साल-दर-साल बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा। उन्होंने शिवंश खाद के बारे में भी बात की, जिसे किसान बिना किसी खर्च के ख़ुद बना सकते हैं और यूरिया से निजात पा कर अपनी पैदावार भी बढ़ा सकते हैं।

चैनल के बारे में: News 18 India हिन्दी के सबसे बड़े चैनलों में से है। यह Network 18 ग्रुप का हिस्सा है।

Website: https://hindi.news18.com/