भारतीय-अमरीकी उद्योगपति और समाजसेवक मनोज भार्गव ने Zee Business से बातचीत में बताया कि जिस तरह फोन के मोबाइल होने के बाद हर किसी के हाथ में फोन पहुंच गया, ऐसा ही कुछ बिजली के साथ भी हो सकता है। उनका आविष्कार हंस पावरपैक हर किसी के लिए अपने मोबाइल बिजलीघर जैसा है। उनकी संस्था ने एक ऐसी खाद का भी आविष्कार किया है जिसे किसान खुद से मुफ़्त में बना सकते है और अपनी आमदनी दसगुनी तक कर सकते हैं।

चैनल के बारे में: Zee Business हिंदी बिज़नेस न्यूज़ का बड़ा और तेज़ी से बढ़ रहा चैनल है। बिज़नेस न्यूज़ को 24/7 बनाने और स्टॉक मार्केट के परे जाकर खबरें पेश करने जैसे नए कदमों की दम पर इसने बिज़नेस न्यूज़ की दुनिया बदल दी है।

वेबसाइट: http://zeenews.india.com/hindi